पुलिस को मिली सफलताः घर से गैस सिलेंडर चोरी करने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिनदहाड़े घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी गए गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के केसरवानी कॉम्पलैक्स बरेली रोड निवासी आकाश केसरवानी ने चोरी के संबंध में पुलिस में तहरीर सौंपी। कहा कि गुरूवार की दोपहर घर की महिलाएं अपने कामकाज में व्यस्त थी। इस बीच अज्ञात चोर उसके घर में घुस गये और दो गैस सिलेंडरों को चोरी कर ले गये। उसका कहना है कि चोर घर से अन्य सामान भी ले उड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस के हाथ सफलता लग गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मो. इमरान पुत्र तनवीर आलम निवासी सावरी मस्जिद, वार्ड नंबर 34 बनभूलपुरा को इन्द्रानगर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गए गैस सिलेंडर बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

Ad_RCHMCT