Corbetthalchal रामनगर:- कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सवार दो युवकों के कब्जे से 74 हजार की नगदी तथा कार से 15 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोसी नदी के नए पुल पर एक ईओएन कार संख्या यूके 18 बी 8601 को चैक करने के रोका तो चेकिंग के दौरान कार के अन्दर से इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की की 15 पेटी (कुल 180 बोतल) बरामद हुई। कार सवार युवकों की तलाशी में पुलिस को उनके पास से 73,800 रुपये की नगदी बरामद हुई। पंचायत चुनाव के दौरान इतनी नगदी लेकर घूमने के बारे में भी युवक कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने नगदी जब्त करने के साथ ही कार में सवार प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह निवासी ग्राम गढ़ी थाना स्योहारा जिला बिजनौर तथा मनीष बिष्ट पुत्र इन्द्र सिंह बिष्ट निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती रामनगर को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली लाकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज करने की कार्यवाही की। युवकों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, तालिब हुसैन, शुभम कुमार, राकेश जोशी, पुखराज यादव, महबूब आलम आदि मौजूद रहे।


