रामनगर-स्वर्ण आभुषण चोरी होने और ढाई लाख रुपये से अधिक की धनराशि बैंक खाते से निकलने के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-स्वर्ण आभुषण चोरी होने और ढाई लाख रुपये से अधिक की धनराशि बैंक खाते से निकलने के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क

रामनगर-भरतपुरी निवासी रमा मनराल पत्नी शेर सिंह मनराल ने कोतवाली मे आकर पुलिस को दी तहरीर मे कहा की मेरे निवास

से नगद रुपया एवं ज्वैलरी सोने के आभूषण चोरी होने व मेरे पति के बैक खाता सं0 से दिनांक 20.05.2022 से

यह भी पढ़ें 👉  धर्म की आड़ में धोखा: पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 फर्जी बाबा दबोचे

03.06.2022 तक कुल 2,68,230.00 ( दो लाख अड़सठ हजार दो सौ तीस रुपया) की धोखाधडी हुई है।

उन्होंने इस मामले मे सतपुली निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT