बिग ब्रेकिंग-रामनगर कोसी नदी में हुल्लड़बाजी पर पुलिस का शिकंजा – 10 उत्पातियों पर कार्रवाई, 6 गाड़ियाँ जब्त

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों व पर्यटन स्थलों पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोसी नदी क्षेत्र में बड़ा एक्शन लिया गया है।


चौकी गार्जिया क्षेत्र के झूला पुल, कोसी नदी क्षेत्र मेंचौकी प्रभारी श्री गगनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सार्वजनिक स्थल पर नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी


कार्रवाई का विवरण:
• 10 व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत उत्पात मचाने के आरोप में कार्रवाई की गई।
• 06 वाहनों को कोसी नदी में उतारने के कारण सीज किया गया।
• 16 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
• कुल मिलाकर 26 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी


नैनीताल पुलिस की चेतावनी व अपील:
👉 आम जनता से अपील की गई है कि:
• कृपया नदी-नालों में वाहन न उतारें
• प्राकृतिक स्थलों को नुकसान पहुंचाना, गंदगी फैलाना या किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाजी/उत्पात करना क्षम्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी


• पुलिस की सतत निगरानी जारी है, और भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस पर्यावरण संरक्षण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आमजन से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Ad_RCHMCT