रामनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त सहित कुल 05 अभियुक्तों का किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal-कोतवाली रामनगर में दिनांक 07.06.25 को सांय 17.40 बजे निकट गैस गोदाम के पास कुछ युवकों द्वारा एक युवक मुकुल आर्या को हत्या करने की नियत से गोली मारने की घटना घटित हुयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में घटना में घायल मुकुल आर्या पुत्र श्री गणेश राम , पता –गली नं0 4 , इन्द्रा कालोनी , कोतवाली/तहसील रामनगर , जनपद नैनीताल की तहरीर पर मुकदमा एफ आई आर नं0 202/25 धारा 190/191(2)191(3)/115(2)/324(2)126(2)/109/3(5) BNS बनाम ईशान निवासी शक्तिनगर आदि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी को विशेष टीम गठित कर अभियोग से सम्बन्धित वाहनों की बरामदगी एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर श्री सुमित पाण्डे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उ0नि0 मनोज नयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कार का शीशा तोड़ टप्पेबाज ने उड़ाई नकदी, गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन , मोबाइल सर्वलांस का प्रयोग , पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना कारित करने वाले युवकों में से दिनांक 09.06.25 को घटना के मुख्य अभियुक्त 1. ईशान उर्फ पव्वा पुत्र मौ0 सावेज नि0 शक्तिनगर आलाहजरत मस्जिद के पास रामनगर नैनी0 तथा उसके साथीयों 2. फऱदीन पुत्र हसन नि0 तेलीपुरा रोड चिल्किया रामनगर नैनी0 3. मौ0 फारूख पुत्र मौ0 सलीम नि0 ताज मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर नैनी0 4. मौ0 बिलाल पुत्र नादिर खान नि0 ईदगाह खताड़ी रामनगर 5. अर्श पुत्र नसीम नि0 शक्तिनगर थाना रामनगर नैनी0 को पिरुमदारा क्षेत्र में 64 नं0 गेट के पास से गिरफ्तार कर मुख्य अभियुक्त ईशान उर्फ पब्बा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद स्कुटी बरामद की गयीं । घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम, राजस्व कार्यों में देरी रोकने को आदेश जारी

बरामदगी का विवरण – 01 अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद स्कूटी नम्बर UK 19 B 2215 तथा UK 18B 0846

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) निजी वाहन में विधायक लिख बोर्ड, बजा रहे थे हूटर……….वाहन सवार युवकों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी की चालानी कार्यवाही


गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. ईशान उर्फ पव्वा पुत्र मौ0 सावेज नि0 शक्तिनगर आलाहजरत मस्जिद के पास रामनगर नैनी0
  2. फऱदीन पुत्र हसन नि0 तेलीपुरा रोड चिल्किया रामनगर नैनी0
  3. मौ0 फारूख पुत्र मौ0 सलीम नि0 ताज मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर नैनी0
  4. मौ0 बिलाल पुत्र नादिर खान नि0 ईदगाह खताड़ी रामनगर
  5. अर्श पुत्र नसीम नि0 शक्तिनगर थाना रामनगर नैनी0
  6. पुलिस टीम का विवरण –
    1-व0उ0नि0 –II मनोज सिह नयाल
    2-उ0नि0 जोगा सिंह
    3-उ0नि0 तारा सिंह राणा
    5-कानि0 विपिन शर्मा
    6- कानि0 संजय सिंह
    7-कानि0 विजेन्द्र सिंह
    8-कानि0 मौ0 राशिद
Ad_RCHMCT