ससुर की हैवानियत: बहू से कई बार दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। कलयुगी ससुर पर बहू के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि वह लंबे समय से उसे हवस का शिकार बना रहा था। इतना ही नहीं उस पर बेटे पर भी जानलेवा हमला बोलने का आरोप है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मामला ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, महिला ने पुलिस को बताया कि करीब नौ साल पहले उसका विवाह मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद उसका पति काम के लिए विदेश चला गया, जिसके बाद वह अपनी ससुराल में रहने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-इन जिलों मे आज भी गर्जन के साथ भारी बारिश, तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट

महिला के मुताबिक, पति के विदेश जाने के बाद उसका ससुर उसे अपनी बुरी नजर का शिकार बनाने लगा। कई बार उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें की और जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसने समाज में बदनाम करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: 10 हजार का ईनामी अपराधी, भगोड़ा और शूटर रामनगर से गिरफ्तार

महिला ने बताया कि उसके ससुर ने उसे डरा-धमका कर कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान जब उसने अपनी सास से शिकायत की, तो सास ने उसे डांटते हुए मुंह बंद रखने को कहा। कुछ दिन पहले जब महिला का पति विदेश से घर वापस आया, तो ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस डर के कारण महिला अपने पति के साथ दूसरे स्थान पर चली गई, लेकिन ससुर ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।

महिला ने बताया कि 12 मई को वह अपने पति के साथ रिश्तेदारी में दावत खाने गई थी, तभी उसके ससुर ने पति पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी, तो और भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावः मतदान के हर कदम पर सख्ती, अधिकारी देंगे समय-समय पर अपडेट

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। सीओ काशीपुर-जसपुर दीपक सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Ad_RCHMCT