हल्द्वानी में पुलिस की सख्ती के बावजूद रईसजादों की स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी का है, जहां नैनीताल रोड पर आधी रात को एक ब्लैक थार से बीच सड़क खतरनाक स्टंट किए गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के शहीद पार्क के ठीक सामने बीच सड़क पर थार को कई बार घुमाकर और तेज रफ्तार में स्टंट किए गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस खतरनाक हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टंट के दौरान थार सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकराने से बाल-बाल बची।
गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर ज्यादा वाहन नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले भी उत्तराखंड में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी के चलते कई युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद नैनीताल पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। नैनीताल के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि देर रात हल्द्वानी में एक ब्लैक थार से स्टंटबाजी की सूचना मिली है। इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही वाहन और उसके मालिक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में सिर्फ ड्राइवर ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।




