Corbetthalchal haldwani ramanagar – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने हेतु सत्यापन एवं चैकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखानी एवं रामनगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 430 लोगों का सत्यापन किया गया।
🔍 मुखानी क्षेत्र में कार्रवाई
एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण एवं सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में थाना मुखानी, हल्द्वानी, बनभूलपुरा और काठगोदाम पुलिस द्वारा कटघरिया, आम्रपाली, लामाचौड़, कुसुमखेड़ा, प्रेमपुर लॉसज्ञानी, आरटीओ रोड आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया।
कुल सत्यापन: 180
- बिना सत्यापन पाए गए व्यक्ति: 102
- जुर्माना: ₹25,500 (81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत)
- कोर्ट चालान (भवन स्वामी/दुकानदार/ठेकेदार): 03
- कुल जुर्माना: ₹30,000
- रामनगर क्षेत्र में कार्रवाई
सीओ श्री सुमित पांडे के नेतृत्व में खताड़ी, गुलरघाटी, पुछड़ी, बमबाघेर, पीरुमदारा, टांडा आदि क्षेत्रों में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। - कुल सत्यापन: 250
- बिना सत्यापन पाए गए व्यक्ति: 111
- जुर्माना: ₹31,500 (81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत)
- कोर्ट चालान (भवन स्वामी/दुकानदार/ठेकेदार): 14
- कुल जुर्माना: ₹1,40,000
📌 कुल अभियान का सारांश: - सत्यापित व्यक्ति: 430
- चालानी कार्रवाई: 230 लोगों पर
- कुल जुर्माना: ₹2,27,000
📢 नैनीताल पुलिस की अपील:
जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों एवं अन्य बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराएं, ताकि समाज को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जा सके।


