नैनीताल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने वाहनों के संचालन और कर्तव्य पालन में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। जिले में नियमों की अवहेलना करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति (Zero Tolerance) लागू करने का संदेश देते हुए, SSP ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल राकेश बोरा ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए तल्लीताल क्षेत्र के फांसी गधेरा के पास तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। घटना के संज्ञान में आने के बाद SSP नैनीताल ने फौरन कठोर कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
SSP डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित संगठन है और किसी भी स्तर पर शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन आचरण करने या कानून तोड़ने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पुलिसकर्मी चाहे किसी भी रैंक या पद पर क्यों न हो, उसके खिलाफ तुरंत कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जाएगा।




