तैयारी: मां गर्जिया मंदिर परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगेगा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कार्बेट हलचल
कार्बेट नेशनल पार्क से सटे मां गर्जिया मंदिर परिसर को प्रतिबंधित प्लास्टिक से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को रामनगर तहसील में मां गर्जिया मंदिर परिसर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूर्णतः रोकने के लिए उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसकी तैयारी की गई। बैठक में तय किया गया कि मंदिर परिसर में जल्द ही सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
गर्जिया मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए गुरुवार को रामनगर के उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई।


बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी, रामनगर वन प्रभाग के उप वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत, मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉक्टर देवी दत्त दानी, दिनेश चंद्र शास्त्री, नरेंद्र शर्मा, गोपाल बधानी आदि उपस्थित रहे।