उत्तराखंड में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां अब तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी हैं। इसके तहत नैनीताल जिले में जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने चुनाव कार्य के लिए विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की है।
नैनीताल जिले के समस्त निकायों में निर्वाचन अधिकारियों (रिटर्निंग अफसर) और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पद पर आंशिक संशोधन कर विभिन्न अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
मुख्य उद्यान अधिकारी को नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 60 का निर्वाचन अधिकारी सभासद नियुक्त किया गया है, वहीं तारा सिंह को हल्द्वानी के वार्ड संख्या 19 से 24 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य तैनात अधिकारियों में राजेश कुमार (सहायक अभियंता सिचाई, नैनीताल) को वार्ड संख्या 11 से 15, भरत सिंह (सहायक अभियंता लघु सिचाई) को वार्ड संख्या 1 से 4, और नवीन चन्द्र पाण्डे (सहा.अभि. पी.एम.जी.एस.वाई सिंचाई खण्ड हल्द्वानी) को वार्ड संख्या 5 से 7 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही, खण्ड शिक्षा अधिकारी भीमताल को वार्ड संख्या 1 से 5 तक सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। मो. इमरान (सहायक अभियंता, जमरानी बॉंध) को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में आरक्षित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने तैनात सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और चुनावी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें।
इन तैनाती से यह स्पष्ट है कि आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं और अधिकारियों को सही दिशा में कार्य करने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है।