चंपावत में प्राइमरी स्कूल के टॉयलेट की छत गिरी, छात्र की मौत

ख़बर शेयर करें -

जर्जर स्कूल….

पार्टी ब्लॉक के मौनकांडा गांव के प्राइमरी स्कूल की घटना

दुर्घटना में तीन अन्य बच्चे घायल अस्पताल में भर्ती कराया


चंपावत। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की हालत इतनी जर्जर है, इसका खामियाजा चंपावत के पाटी में एक बच्चे को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पाटी ब्लॉक स्थित मौनकांडा के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है।
शौचालय की जर्जर छत बनी हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक हादसे में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्र सोनी पुत्र श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शौचालय की जर्जर छत है।
घटना की जांच के आदेश
डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा कि  मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali