रामनगर corbetthalchal.in
संकुल जोगीपुरा के अंतर्गत समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडाझाल में दिनांक 16 व 17 अगस्त 2024 को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्री हवलदार प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा बच्चों को खेल भावना व पूर्ण मनोयोग से भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं अनुशासन व खेल के महत्व के विषय में बताया। संकुल के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के मध्य प्राथमिक स्तर / जूनियर स्तर पर खो-खो कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर दौड़ एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक खेल समन्वक राजीव रघुवंशी, श्रीमती बिमला भंडारी ,उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने खेल भावना को समझाते हुए कहा कि “यह एक दृष्टिकोण है जो इमानदारी पूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्य निष्ठा दिखने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है”।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैड़ाझाल प्रथम तथा बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयपुरी बंदोबस्ती प्रथम रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बैडाझाल प्रथम , चक्का फेंक में कु0 सुहानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुंदरखाल व ध्रुव सैनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पापड़ी प्रथम रहे ,100 मीटर दौड़ में प्रियंका कुमारी व लंबी कूद में ध्रुव सैनी प्रथम रहे। 50 मीटर दौड़ में शुबहान व सुमेर परवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैड़ाझाल प्रथम रहे। क्रीडा प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में नंदराम व महेंद्र सैनी उद्घोषक की भूमिका में रहे। लेखा कार्य श्रीमती उमा तिरूवा ,द्रोपदी बिष्ट, प्रीति नेगी, चित्र वर्मा, सुभाष गोला । खेलकूद निर्णायक दल में सुरेश चौधरी ,अनूप वर्मा अजय सिंह ,वीरेंद्र सिंह, सुमन गोला रहे। प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालय से आए क्रीड़ा प्रभारी हेम जोशी ,जगत सिंह बिष्ट ,आरती खत्री अनुपम देवरानी, गोपाल दत्त कांडपाल, सरला जोशी, प्रेम क्वीरा, राजीव कुमार ,राजेंद्र सिंह ,नवीन चंद्र टम्टा, रविंद्र कुमार ,दीपा रावत, कैलाश जोशी, सरफराज ,प्रकाश फ्लोरिया, प्रेमचंद मेंदोलिया, सतीश कुमार ,आरती खत्री, बबीता रानी उपस्थित रहे


