मॉरीशस के पीएम को देवभूमि का खास उपहार, पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ाए भारत-मॉरीशस के रिश्ते

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद तथा प्रदेश के प्रसिद्ध अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की पताका पूरे विश्व में गर्व से लहरा रही है। उन्होंने आशा जताई कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक संबंधों को और भी प्रगाढ़ और सुदृढ़ करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा की।

इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए साझा प्रयासों पर भी चर्चा की।

Ad_RCHMCT