रेलवे ब्रेकिंग-यात्रीगण कृपया ध्यान दें,रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की बड़ी अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Railway News

बरेली-रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम रेलवे के मुम्बई मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर नान इण्टरलॉक कार्य होने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन तथा एक्सटेंशन निम्नवत किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने परिचालन केंद्र से लिया बारिश से हुई क्षति का जायजा, दिए ये निर्देश

शार्ट टर्मिनेशन-

  • रामनगर से 27 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी में यात्रा समाप्त करेगी । यह गाड़ी वापी से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी ।
  • रामनगर से 03 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बोरीवली से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी।
    शार्ट ओरिजिनेशन-
  • बांद्रा टर्मिनस से 02 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से 05.00 बजे चलाई जायेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से 05.00 बजे चलाई जायेगी।