बड़ी खबर-अपरिहार्य कारणो से रेलवे प्रशासन द्वारा काठगोदाम से चलने वाली इस गाड़ी सहित इन गाड़ियों का किया निरस्तीकरण,यात्रा से पहले खबर पढ़े।।

ख़बर शेयर करें -

रेलवे न्यूज-अपरिहार्य कारणो से रेलवे प्रशासन द्वारा काठगोदाम से चलने वाली इस गाड़ी सहित इन गाड़ियों का किया निरस्तीकरण,यात्रा से पहले खबर पढ़े।।

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

गोरखपुर, 12 जून, 2022: अपरिहार्य कारणो से रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत् किया गया है:-

निरस्तीकरण-
– लखनऊ जं. से 13 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।      
– मेरठ सिटी से 14 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

– काठगोदाम से 13 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– मुरादाबाद से 13 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
 

Ad_RCHMCT