बारिश की चेतावनीः इस जिले के स्कूलों में घोषित की गुरूवार की छुट्टी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर गंभीर होता नजर आ रहा है। गुरुवार, 7 अगस्त को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 6 से 7 अगस्त के बीच उत्तरकाशी जनपद सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश से ब्रेक! उत्तराखंड में इस दिन तक  मेहरबान रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि इस अवधि में कई इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, तेज वर्षा, भूस्खलन और संभावित बादल फटने की घटनाएं हो सकती हैं। इसके चलते नदी-नालों के जल स्तर में अचानक वृद्धि, सड़क मार्गों व पैदल रास्तों के प्रभावित होने, तथा स्थानीय आपदाओं की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 22(H) के अंतर्गत उत्तरकाशी ज़िला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। इसके तहत जनपद में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वीजा खत्म, प्यार जारी- कानून सख्त! बांग्लादेश भेजी जाएगी अवैध रूप से रह रही महिला

प्रशासन का कहना है कि यह कदम छात्रों एवं शिक्षण स्टाफ की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनहानि से बचा जा सके।

Ad_RCHMCT