Corbetthalchalरामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के रसायन विभाग के शोधच्छात्र राकेश सिंह नेगी को कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल द्वारा ” ए कॉम्प्रिहेंसिव स्टडी ऑन वॉटर क्वालिटी पैरामीटर्स एंड नैचुरल रेडियोएक्टिविटी इन ड्रिंकिंग वॉटर ऑफ अर्बन पार्ट ऑफ कुमाऊँ हिमालय, इंडिया ” विषय पर उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है।
यह शोधकार्य पीएनजी पीजी कॉलेज,रामनगर के रसायन विभाग प्रभारी,प्रोफेसर जगमोहन सिंह नेगी के कुशल निर्देशन में पूर्ण हुआ। अपने शोध में राकेश सिंह नेगी ने कुमाऊँ क्षेत्र के शहरी भागों से प्राप्त पेयजल में यूरेनियम, रेडॉन और भारी धातुओं की सांद्रता का परीक्षण करते हुए उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले रेडिएशन प्रभावों का वैज्ञानिक मूल्यांकन प्रस्तुत किया।
शोधकार्य के दौरान इन्होंने कई शोध-पत्र प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए, जिनमें ग्राउंडवॉटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, जर्नल ऑफ रेडियोएनालिटिकल एंड न्यूक्लियर केमिस्ट्री,वाटर एनवायरनमेंट रिसर्च और एप्लाइड रेडिएशन एंड आइसोटोप्स प्रमुख हैं। उनकी मौखिकी परीक्षा (वाइवा-वॉयस) प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएसईआर, मोहाली के प्रोफेसर डॉ. एस.एस.वी. रामा सास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई।
उन्होंने शोधार्थी राकेश नेगी के किए गये शोध कार्य की सराहना करते हुए उसे अत्यंत उत्कृष्ट और विज्ञान के क्षेत्र में उपयोगी बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफे. एस. एस. मौर्य,प्रोफे. अनीता जोशी,डॉ. प्रमोद जोशी, समस्त महाविद्यालय परिवार, डीएसबी परिसर,नैनीताल के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडे, प्रोफेसर जगमोहन सिंह नेगी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा सहित अनेक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने राकेश सिंह नेगी को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राकेश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरजनों एवं परिजनों को दिया।


