रामनगर-भगवान शंकर के अति प्रिय सावन मास में टीम भगत शंकर के द्वारा इस श्रावण मास का तीसरा श्रृंगार श्री रामा मंदिर स्थित रामेश्वर महादेव का किया गया जिसमें भगवान के महाकाल रूप के साथ ही उज्जैन स्थित मां हरसिद्धि के प्रतिरूप के दर्शन हज़ारों भक्तों ने महाकाल एवम माँ के जयकारों के साथ किये।मंदिर की शोभा देखते ही बनती थी ऐसा लगता था मानो आज रामनगर का रामा मंदिर ही उज्जैन का हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र हो।
दर्शनों के साथ ही मंदिर प्रांगण में बनाये गए विशाल मंच पर बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर शिव भजनों का गुणगान किया एवं महिषासुर वध की लीला , राधा कृष्ण के डांडिया नृत्य की झाँकी का प्रदर्शन किया।
आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मंदिर प्रांगण में माँ हरसिद्धि मंदिर की तर्ज़ पर ही 2 विशाल दीप स्तंभ लगाए गए जिन पर 501 दियों को एक साथ प्रज्वलित किया गया।
देर रात्रि में महादेब की भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
आज के कार्यक्रम में राहुल अग्रवाल, ईशान अग्रवाल,हनी अग्रवाल,तुषार,ऋषि गुप्ता, अतुल अग्रवाल,शलभ मित्तल,नीरज,अंकित गर्ग,मनीष अग्रवाल,पुनीत शर्मा,अंकुर गोयल,विकास अग्रवाल, दीपक कोठीवाल,अंशुल,आशीष,रुपेश अग्रवाल, रुचिर अग्रवाल ,मनु अग्रवाल, देवेश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


