चन्द्रशेखर जोशी
अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र रामनगर, ntl उत्तराखंड
रामनगर:-सोमवार को सायं MDT के माध्यम से लक्ष्मीपुर कानिया से सूचना प्राप्त हुई गन्ने के खेत में आग लगी है सहायता हेतु एक फायर यूनिट भेजें।
तत्काल सूचना पाकर एलएफएम जवाहर सिंह के नेतृत्व में एक फायर यूनिट टीम घटना स्थल के लिए तुरंत रवाना हुए जाकर देखा तो नीरज डंगवाल s/o आनंद डंगवाल लक्ष्मीपुर कानिया के खाली गन्ने के खेत में आग लगी थी।
जिसका विकराल रूप देख फायर स्टेशन से दूसरी गाड़ी की मांग की गई।जो आसपास के आवासीय भवनों की तरफ आग तेजी से बढ़ रही थी जिसे fs यूनिट ने कड़ी मशक्कत कर आग को MFE से पंपिंग कर 4 हौज लगाकर पूर्ण रूप से बुझाया।
जिसमें किसी भी जान-माल की हानि होने से बचा लिया गया तथा आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।।
घटना पर निम्न अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद थेlfm- जवाहर सिंह राणा,Lfm-सुरेंद्र सिंह राणा,dvr रमेश सिंह
,Dvr-गिरिवर सिंह गाड़ी नंबर-𝚞𝚔19𝚐𝚊0048,गाड़ी नंबर-𝚞𝚔07𝚐3996,𝚏𝚖-पुष्कर पाल सिंह,𝚏𝚖- मोहम्मद सलीम,𝚏𝚖-अरविंद कंबोज,𝚏𝚖-धर्मेंद्र सिंह,fm-दीपक सिंह,Fm-राजेश कुमार मौजूद रहे।