रामनगर- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशों के अनुपालन तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के मार्ग दर्शन व प्रभारी कोतवाली व0उ0नि0 मौ0 यूनुस के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा नन्हे त्यागी पुत्र बलदेव सिंह नि0 नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर नैनी0 के घऱ मे गांजे की भारी मात्रा होने के सम्बन्ध मे सूचना दी जिस पर थाना हाजा से व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल द्वारा मा0न्याया0 से नन्हे त्यागी उपरोक्त के घर का तलाशी लेने का सर्च वारण्ट प्राप्त किया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व मे नन्हे त्यागी के घर की तलाशी ली गयी तो नन्हे त्यागी के घर मे उसके पुत्र रमेश त्यागी पुत्र नन्हे त्यागी नि0 नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर नैनीताल के कब्जे से एक कट्टे के अन्दर गांजा,प्लास्टिक की 10 गांजे से भरी पैक पन्निया, कुल 97 खाली पन्निया जो गांजे की पैकिंग हेतु इस्तेमाल मे लायी जाती तथा एक तराजू बरामद होने पर अभि0 रमेश त्यागी को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए हस्वकायदा गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त से गांजे के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि मै गांजे को पहाड़ से अलग अलग गाडियो से मंगाता हूँ तथा घर मे प्लास्टिक की छोटी छोटी पन्नियो मे पैकिंग करने के बाद एक पैकेट को 300 रू0 मे बेचता हूँ । अभि0 व उसके परिवार पूर्व मे भी एन0डी0पी0एस0 मे जेल जा चुके है । अभि0 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम-व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस कोतवाली रामनगर,व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल कोतवाली रामनगर,उ0नि0 प्रशि0 ललित डंगवाल,का0 संजय कुमार,कानि0 जसवीर सिंह,म0का0 रक्षा रौतेला