रामनगर-यहाँ आपदा से निपटने को प्रशासन रहा मुस्तैद,जेसीबी से धनगढ़ी नाले पर सुचारू किया आवागमन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-यहाँ आपदा से निपटने को प्रशासन रहा मुस्तैद, जेसीबी से धनगढ़ी नाले पर सुचारू किया आवागमन।।

राज्य मे हो रही बारिश और राज्य मे रैड अलर्ट को देखते हुए जिला नैनीताल मे भी प्रशासन ने कमर कस ली है वहीं
उपजिलाधिकारी रामनगर के निर्देश पर तहसीलदार रामनगर ने राजस्व विभाग की टीम के साथ धनगढ़ी नाले पर जेसीबी से आवागमन को सुचारू किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

तहसीलदार पंत ने इस अवसर पर तहसील में स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05945-251349 तथा 9557096709 जारी किए।

इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT