रामनगर-सभी प्रभावित लोग रोजगार बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति यह बैनर तले करेंगे संघर्ष।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट से विधानसभा में आवाज उठाने की मांग।
11 सितंबर को एसडीएम कार्यालय पर करेंगें प्रदर्शन ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित फड़,खोखा, दुकानदार , प्रभावित लोग अपने रोजगार ,आसियाने,जमीन बचाने की लड़ाई मिलजुल संयुक्त रूप से रोजगार बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लड़ेंगे। यह निर्णय आज लखनपुर चुंगी में स्थित बैठक में निर्णय लिया गया।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के संचालन में आयोजित बैठक में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ विभिन्न संगठनों, फड़, खोखा, दुकानदार,प्रभावित लोगों ने एक स्वर से विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित सभी पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ मौजूदा विधानसभा के मानसून सत्र में आम लोगों की आवाज को उठाने की मांग की।
बैठक में इस बात पर आक्रोश व्यक्ति किया गया कि हमारे विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई सवाल नहीं उठाया है। बैठक में लोगों का कहना था कि अलग-अलग लड़ाई लड़ने के बजाय सभी प्रभावित लोगों को मिलजुल कर संयुक्त रूप से एक दूसरे की लड़ाई को साझा रूप से लड़ना पड़ेगा तथा सरकार एवं प्रशासन पर जो जहां पर है उसको वहीं पर स्वामित्व दिया जाए के लिए दबाव बनाना होगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रभावित फड़ खोखा दुकानदार लोग अपनी लड़ाई रोजगार बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति की बैनर तले साझा रूप से लड़ेंगे तथा 11 सितंबर को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देंगें।
बैठक में ठेला, फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाल, नवीन चंद पांडे, मोबीन खान, बहादुर, प्रदीप शर्मा, आनंद पांडेय,नंदन सिंह नेगी, भोला दत्त धोलाखंडी, चन्द्र शेखर जोशी, संजय सजवाण,शहजाद, मतलूव खान, नजाकत, शराफत, पंकज अग्रवाल, समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीश कुमार, व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, इंकलाब भी मजदूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिम्बाल, किशन शर्मा, मोहम्मद आसिफ , प्रभात ध्यानीआदि मौजूद थे।