रामनगर:-(ब्रेकिंग) यहाँ आस्थान माल से पानी की लाइन मे लगे पीतल के चक्कों को चोरी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-गुरुवार को ईश्वरी दत्त लखचौरा प्रबन्धक आस्थान माल लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल द्वारा थाना रामनगर में सूचना दी गई कि उसके आस्थान मॉल के फायर लाइन में लोअर ग्राउण्ड से द्वितीय फ्लोर तक (कुल चार तल) तक दोनो ओर के जीनो में पानी की 4 लाइन से कनेक्टेड पीतल के हाइड्रेन्ट लगे है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

जिनको ऑपरेट करने हेतु पीतल के चक्को को आज अभियुक्त मोहसिन पुत्र यासीन नि0 खताड़ी वार्ड नं0 11 रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को चोरी करते हुए पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

मौके पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा पहुंचकर अभियुक्त पुलिस हिरासत में लेकर वादी की तहरीर के आधार पर उसके विरुद्ध FIR NO- 580/22, धारा- 379/411 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

Ad_RCHMCT