रामनगर:-(ब्रेकिंग) यहाँ आस्थान माल से पानी की लाइन मे लगे पीतल के चक्कों को चोरी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-गुरुवार को ईश्वरी दत्त लखचौरा प्रबन्धक आस्थान माल लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल द्वारा थाना रामनगर में सूचना दी गई कि उसके आस्थान मॉल के फायर लाइन में लोअर ग्राउण्ड से द्वितीय फ्लोर तक (कुल चार तल) तक दोनो ओर के जीनो में पानी की 4 लाइन से कनेक्टेड पीतल के हाइड्रेन्ट लगे है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

जिनको ऑपरेट करने हेतु पीतल के चक्को को आज अभियुक्त मोहसिन पुत्र यासीन नि0 खताड़ी वार्ड नं0 11 रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष को चोरी करते हुए पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

मौके पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा पहुंचकर अभियुक्त पुलिस हिरासत में लेकर वादी की तहरीर के आधार पर उसके विरुद्ध FIR NO- 580/22, धारा- 379/411 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

Ad_RCHMCT