रामनगर-मिट्टी के अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,1 जे0सी0बी0 और 3 ट्रैक्टर ट्राली करी सीज।।
रामनगर-गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोगो द्वारा हाथी डंगर मे JCB व ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व हमराही कर्म0गण के मय वाहन सरकारी मय चालक के रवाना हुआ तथा पूर्व से रवानाशुदा चीता मोबाइल कानि0 875 हमेन्त सिह , कानि0 108 सीपी एजाज अहमद को हमराह लेकर मौके पर पहुंचे।
तो हाथी डंगर मे जे0सी0बी0 से ट्रैक्टर ट्रालियों मे अवैध मिट्टी भरी जा रही थी जिसमे से एक ट्रैक्टर ट्राली संख्या UK18CA-5285 मे आधी अवैध मिट्टी खनन से भरी थी तथा अन्य में मिट्टी भरी जा रही थी।
जिनके वाहन स्वामियों से उक्त खनन के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी कि आपके पास मिट्टी खनन की परमिशन व कोई प्रपत्र है तो बताया कि सर हमारे पास कोई भी परमिशन व प्रपत्र नही है और ना ही हमारे पास वाहनों के कागजात हैं।
उक्त चारो वाहनो को मौके पर ही सीज किया गया । अवैध मिट्टी के खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट अकब से प्रेषित की जायेगी । उक्त 04 वाहनों का चालान एम बी एक्ट में किया गया एवं वाहनों को पुलिस कब्जे में लेकर वाहनों को पुलिस कर्म0गणों व चालको द्वारा चलाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी खताडी मे खडे किये गये ।
वाहनों का विवरण निम्नवत् है ।
1 -मु0चालान संख्या 4319/2022 धारा 3/5/181/179/177/207 एम.वी.एक्ट वाहन संख्या UK04CA-9079 ( जे0सी0बी0 )
2 – मु0चालान संख्या 4320/2022 धारा 3/5/181/179/177/207 एम.वी.एक्ट वाहन ट्रैक्टर ट्राली संख्या UK04CB.6129
3 – मु0चालान संख्या 4321/2022 धारा 3/5/181/179/177/207 रामनगर वाहन ट्रैक्टर ट्राली संख्या UK18CA-5285
4 – मु0चालान संख्या 4322/2022 धारा 3/5/181/179/177/207 एम.वी.एक्ट वाहन ट्रैक्टर ट्राली संख्या Uk19CA.0941




