रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,1 दस टायरा ट्रक,1 ट्रैक्टर ट्रॉली,2 डंपर,1 फील्डर की बाइक पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-गुरुवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के द्वारा दिए गए अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अवैध खनन की चेकिंग करते हुए महादेव नगर के पास से एक दस टायरा ट्रक में प्रपत्र में अंकित 5 टन से अधिक लगभग 25 टन मात्रा में अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा जिसे विधिक कार्यवाही हेतु वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर के सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं दूसरी जगह प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग ,वन क्षेत्र अधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में गश्त के दौरान वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज की टीम द्वारा बसई के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को सुरक्षित कटिया पुल चौकी में खड़ा किया गया

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

तीसरा प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर ,उप प्रभागीयवनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में ,वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज के नेतृत्व में रामनगर रेंज की टीम द्वारा एक डंपर अवैध खनन में लिप्त पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं का अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन को सुरक्षित कठिया पुल चौकी खड़ा किया गया टीम में ओंमकार सिंह वन दरोगा, मोहन सिंह वन दरोगा , मनवर रावत वन दरोगा , चंदन बिष्ट वन दरोगा, हिरदेश कुमार पीआरडी श्रमिक, चालक आमिर खान आदि कर्मचारी सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

चौथा प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रधान के निर्देशन में, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल द्वारा कालू सिद्ध से बिना प्रपत्र के एक डंपर को उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा साथ ही एक फील्डर की बाइक दोनों वाहनों को पापड़ी चौकी परिसर में खड़ा किया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali