रामनगर-(बिग ब्रेकिंग) अभी-अभी हाइवे पर गुलदार ने युवक पर मारा झपट्टा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-नेशनल हाईवे संख्या 309 पर गुरुवार की सुबह एक गुलदार ने स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।

हालांकि युवक ने फुर्ती दिखाते हुए अपने आप को गुलदार के हमले से बचा लिया। बाद में गुलदार पंपापुरी की ओर पीडब्ल्यूडी कार्यालय की तरफ चला गया। जानकारी के अनुसार शंकरपुर निवासी गोविन्द बुधानी गर्जिया मंदिर में कार्यरत है। गुरुवार की सुबह गोविंद अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर गर्जिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़

इसी बीच गर्जिया मार्ग पर आमडंडा में गोपाल की स्कूटी पर एक गुलदार झपट पड़ा। गोपाल ने साहस का परिचय देते हुए स्कूटी दौड़ाने का प्रयास किया तो वह गुलदार की पकड़ से बाहर निकल गया लेकिन स्कूटी फिसलने से वह सड़क पर ही गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

हमले के प्रयास में असफल रहने के बाद गुलदार सड़क की दूसरी दिशा में भाग निकला। इस घटना में गिरने के कारण स्कूटी सवार गोपाल मामूली रूप से चोटिल हो गया है।

Ad_RCHMCT