रामनगर:-महिला से मोबाइल छीनकर भागे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-क्षेत्र के लखनपुर चुगीं निवासी महिला ने कोतवाली आकर बताया कि अज्ञात अभि0 द्वारा बैराज पार्क से उसकी पुत्री के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मस्जिद सीलिंग: प्रशासन ने दिखाई कड़ी सख्ती, पुलिस तैनात

जिसमे प्रभारी कोतवाली के निर्देशन मे अभि0 की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से दिन मे अभि0 अनिकेत कश्यप पुत्र कमल कश्यप निवासी बम्बाघेर मोतीमहल थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष के पास से एक अदद मोबाइल ओप्पो का बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

बरामदगी 1-एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो
पुलिस टीम मे SSI अनीश अहमद,उ0नि0 जोगा सिंह,हे0कानि0 183 हेमन्त सिंह,कानि0 132 विजेन्द्र सिह मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT