रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) वन कर्मियों के साथ मारपीट गाली-गलौज एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-कुछ दिन पूर्व प्लाट नं0 7 ज्वालावन छोई मे कुछ युवकों ने वन कर्मियों व उसके सहकर्मियो(वन कर्मियो) के साथ मारपीट,तोड़फोड़ गाली-गलोज व सरकारी कार्य मे बाधा डालकर जान से मारने की धमकी देना तथा ट्रैक्टर ट्राली व नगदी लूट कर ले जाना।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

जिसके तहत रामनगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज किया गया था।

उक्त सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार,एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन/क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले अभि0गणो की तलाश व पतारसी- सुरागरसी करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

उपरोक्त दोनो अभि0गणो 1-जसवन्त सिंह पुत्र मक्खन सिंह नि0 ग्राम इटव्वा बाजपुर

  1. हरवंश सिंह पुत्र मक्खन सिंह नि0 उपरोक्त को ज्वालावन मे झाले से 01 देशी बन्दूक 12 बोर व एक अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी, अगले 3 घंटों में रेड अलर्ट, देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

पुलिस टीम में SHO रामनगर अरुण कुमार सैनी,व0उ0नि0 अनीश अहमद ,उ0नि0 जोगा सिंह
हे0कानि0 अनिल चौधरी शामिल रहे।

Ad_RCHMCT