रामनगर-(BREAKING) छोटा हाथी वाहन मे लगी भीषण आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) छोटा हाथी वाहन मे लगी भीषण आग, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

रामनगर-बुधवार को प्रातः लगभग 04:45 am पर फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर विकास खण्ड के पीरूमदारा के पास छोटा हाथी मै आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल को रवाना हुई।

मौके पर जाकर देखा तो छोटा हाथी में भीषण आग लगी हुई थी और वह धूं-धूं कर चल रहा था।जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

जिसे रामनगर की फायर यूनिट टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर फायर इंजन से पपिंग कर एक होज पाइप फैलाकर छोटा हाथी में लगी आग को कड़ी मशक्कत के साथ पूर्ण रूप से बुझाया गया।

Ad_RCHMCT