चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – विकास खण्ड के टेड़ा गाँव मे एक बोरे मे शव होने झूठी की सूचना की एक कॉल ने पुलिस को घंटों छकाया। 112 पर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि टेढ़ा गांव में एक बोरे में एक शव मिला है सूचना पर पुलिस मे हडकंप मच गया।
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि रामनगर के टेड़ा गांव के जंगल में एक बोरे के अंदर शव पड़ा है, सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और सूचना पर पुलिस मय फोर्स के साथ टेड़ा गांव पहुंच गई और टेड़ा गांव पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल पर शव की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा लगातार टेड़ा गांव में अज्ञात युवक के द्वारा बताए गए घटनास्थल पर दो से तीन घंटे तक तलाश करती रही। लेकिन जब दो से तीन घंटा ढूंढने के बाद भी शव नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल किया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को गलत सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उस अज्ञात व्यक्ति का पता किया जा रहा है।


