रामनगर-रेस्क्यू सेंटर में तेंदुओं सहित घायल बाघों का चल रहा है उपचार।
चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में बन रहा रेस्क्यू सेंटर लगभग बनकर तैयार हो गया, जिसमें अभी पांच तेंदुए के सहित दो बाघों का उपचार चल रहा है।
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पीएम के कॉर्बेट पार्क भ्रमण के बाद एक रेस्क्यू सेंटर की 2019 में घोषणा की गई थी, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसमें अभी घायल हुए 5 तेंदुए सहित दो बाघों का उपचार चल रहा है। वही बता दें कि ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही है इस रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन जल्द देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किया जा सकता है।
बता दें कि इस रेस्क्यू सेंटर में अभी उपचार के लिए पांच तेंदुए व दो बाघों को लाया गया है, जिसमें से दो तेंदुए ऋषिकेश, दो रुद्रपुर के जंगल व एक नैनीताल जू से लाया गया है। बता दें इसमें ग्रामीणों पर हमला करने वाले दो तेंदुए हैं जबकि तीन तेंदुए को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया था। जिनका उपचार यहां पर चल रहा है।
बता दें कि लगभग 8 माह से दो बाघों का भी इस रेस्क्यू सेंटर में उपचार चल रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इस रेस्क्यू सेंटर में बाघ व तेंदुओं का हमारे चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है, जिनका स्वास्थ्य सुधार होने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


