चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर- तहसील प्रशासन के द्वारा अवैध खनन पर कानून की चाबुक चलाते हुये एक डंपर को सीज करके जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी गयी।वहीं एसडीएम ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर एसडीएम गौरव चटवाल के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है तथा उनके द्वारा इसकी कमान नायाब तहसीलदार डीसी मिश्रा को सौपी गयी है। इस मामले में गतरात्रि कार्यवाही करते हुये हल्दुआ चौकी से रात्रि साढ़े 12 बजे एक 12 टायरा ट्रक का कम रॉयल्टी पर ज्यादा उपखनिज ले जाने पर पकड़कर सीज कर दिया।
एसडीएम श्री चटवाल ने सीज वाहन पर 60 हजार रुपये का जुर्माना निर्धारित किया। टीम में नायाब तहसीलदार डीसी मिश्रा, लेखपाल आशुतोष चंद्र, गोपाल बिष्ट, कांस्टेबल विनोद आदि शामिल रहे।


