रामनगर-(BREAKING) इस दिन से दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा विश्व प्रसिद्ध गर्जिया माता गिरिजा माता का मन्दिर।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – रविवार 21 नवम्बर से दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा विश्व प्रसिद्ध गर्जिया माता गिरिजा माता का मन्दिर।शुक्रवार को गिरिजा देवी मन्दिर समिति (रजि०) ने कार्यकारणी की बैठक कर लिया निर्णय।
शुक्रवार को सम्पन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 21 नवंबर रविवार से गिरिजा देवी मन्दिर आम दर्शनार्थियों हेतु खोल दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-अर्शनीत कौर ने CBSE North Zone Boxing Championship मे अपने पंचो से प्रतिद्वद्वी को परास्त करते हुए gold Medal किया अपने नाम

आपको बता दें की अक्टूबर मे आई आपदा के बाद से मंदिर के पुल की सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी और भी नुकसान हो गया था जिस कारण मन्दिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

यद्यपि विगत माह आई आपदा के कारण अधिकांश सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण नहीं हो पायें है तथा मुख्य मन्दिर तक आवागमन पूर्ववत नहीं हो पाया है। अतः श्रद्धालुओं के निवेदन है कि सीमित संख्या में सावधानी पूर्वक दर्शन करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ का नशा तस्करों पर प्रहार, 90 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

अब मन्दिर दर्शनार्थियों के लिए रविवार से खोल दिया जायेगा।