रामनगर:-(ब्रेकिंग) बाघ के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:- कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत मंदाल रेंज के जमरिया गांव में बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों ने मर्चुला नेशनल हाईवे पर सड़क पर जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

मिली जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय कमला देवी पत्नी बलवीर सिंह साकर गांव की रहने वाली है। यह गांव सल्ट के मॉलेखाल ब्लाक के अंतर्गत है। गांव के मनोज रावत ने बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास महिला अपने गांव से जमरिया गांव में घास काटने गई थी तभी एक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

जब बाघ महिला को घसीट कर ले जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने बाघ पर पत्थरों से हमला करते हुए शोर मचाया। शोर मचते ही बाघ महिला को छोड़कर जंगल की ओर चला गया।

वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे ने बताया महिला पर बाघ ने पश्चिमी जमरिया के कंपार्टमेंट संख्या 3 पर हमला किया है। वन कर्मियों की टीम मौके पर गई है और पिंजरा लगाया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को कॉर्बेट के अंदर घास काटना या जालौन लकड़ी लाने के लिए मना किया गया है और ग्रामीणों से जंगल की ओर ना जाने की अपील की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali