रामनगर-विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पूनम गुप्ता (पुष्कर हॉबी क्लासेज)एवं श्वेता माशीवाल (सचिव, वत्सल फाउंडेशन) द्वारा खत्री सभा भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गोमूत्र संस्था पवलगढ़ के संस्थापक प्रदीप भंडारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,पुष्कर हॉबी क्लासेज के बच्चों द्वारा स्वागत गीत ओर स्वागत नृत्य के साथ समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में हेमा राणा, बबीता, रेखा चौहान, सरिता आर्या, सुमन,अनीता, तुलसी,भावना उप्रेती, कोमल शर्मा, भावना रावत, प्रीति, विमला आर्या, मोना बिष्ट,निशा भट्ट, सुनीता, बीना, मंजू कांडपाल, प्रेमा, रजनी,तुलसी, यशोदा, उर्मिला,रेखा नेगी,दीपा सती,रेनू तिवारी आदि को महिला समूह बना कर अपनी आजीविका चलाने के लिए क्षेत्र की महिला समूह संचालिकाओं को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के इन अभ्यर्थियों के लिए दी अपडेट

इनमें से कई महिलाएं अपने संघर्ष की कहानियां सुनाते हुए भावुक हो गई थी।

इसके अतिरिक्त बी सी सी आई द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-19, अंडर-23, सीनियर महिला व इंडिया-ए चैलेंजर नैशनल प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली क्रिकेटर नीलम भारद्वाज एवं उनकी माता पुष्पा देवी,

अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन की अंडर-17, अंडर-19 , सीनियर महिला व सुब्रुतो नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली फुटबॉलर अचला पूरी की माता इंद्रा पूरी, प्रतीक्षा पोखरियाल की माता मीनाक्षी पोखरियाल, किरन जोशी की माता अंजू जोशी,शिवानी रावत की माता शाकम्बरी रावत, अंकिता आर्या की माता पूजा आर्या, निधि सती की माता अनिता सती, साक्षी पाठक की माता नीमा पाठक को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

ऐपण कला में शानदार कलाकारी के लिए बलविन्दर कौर, सावित्री, अनीता, आँचल को सम्मानित किया गया, सामाजिक ओर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य के लिए सभासद सुचि बंसल, सभासद रुबीना सैफी, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी,निधि मेहरा, महिला आयोग की सदस्य आशा बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,कमला धौंडियाल, विमला आर्या, तारा सती, हेमा जोशी आदि को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पुष्कर हॉबी क्लासेज के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शानदार डांस का प्रदर्शन करते हुए सभी को आनंदित किया , बच्चें अपने मध्य बॉलीवुड के ऐक्टर क्रांति प्रकाश झा (रक्तांचल वेब सीरीज )को देखकर उत्साहित हुए।

पूनम गुप्ता व श्वेता माशीवाल द्वारा सभी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।आयोजक पूनम गुप्ता कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया एवं श्वेता माशीवल ने सभी महिलाओं को सशक्त बनने ओर अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन मे खोली जाएं बंद सड़कें.....जो नहीं खुल पाएंगी उसका कारण करना होगा स्पष्ट

कार्यक्रम में अनिल ( Seven seas Entertainment), पुनीत गुप्ता, अक्की मेहता, दीप्ति जोशी,अतुल मेहरोत्रा, सुनीता बहुगुणा, रुचि ठर्रे, प्रीत कार्यक्रम मुरादाबाद के निखिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आरती मेहरोत्रा द्वारा किया गया । भावना, पारुल, ममता बेनी, बबीता, गीता कल्पना, मनीषा आर्या, रजत शर्मा, शुभ शर्मा, हर्षित सती, शाहरुख खान, इमरान हुसैन, मो.इसरार अंसारी आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया ।