रामनगर-संगोष्ठी एवं मेले का आयोजन कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर में एक संगोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ नलिनी श्रीवास्तव ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्यों इस दिवस को मनाने की आवश्यक्ता पड़ी।

उन्होंने अपने संबोधन में आज के समाज में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी के सन्दर्भ में व्याख्यान दिया। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक रामनगर, के द्वारा क्षेत्र की महिला सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैफिक प्रबंधन पर मुख्यमंत्री सख्त, कहा-मानसून से पहले तैयारियों को पुख्ता करें

जिनके द्वारा इस अवसर पर विभिन्न स्टाल लगाये गये जिनमे ऐपण, सिलाई , कढ़ाई,आचार, रंगोली आदि का प्रदर्शन किया गयाl स्कूल अभिभावकों ने प्रोग्राम जमकर सराहना की।

महिला दिवस के इस अवसर पर मुख्यता महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, एवं हिम्मतपुर गांव के प्रधान मिथिलेश डंगवाल उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण

जिन्होंने महिला सहायता समूह की इस पहल की जमकर सराहना की। महिला दिवस के इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया जिसमे आंगतुकों के लिए कुमाऊनी स्वागत गीत , छोलिया नृत्य , एवं लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

जिसको समस्त अभिभावकों ने जमकर सराहा , कार्यक्रम का संचालन संगीता पुरी ने किया।अंत में धन्यवाद् देते हुए स्कूल निदेशक डॉ प्रसून श्रीवास्तव ने समस्त महिलाओं के इस हौसले की प्रशंसा करी।की वे सभी अपना समस्त कार्य छोड़कर आज स्कूल द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी एवं मेले में प्रतिभाग करने के उद्वेलित रही।

यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानी में नकली शराब का बड़ा भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार 

कार्यक्रम में स्कूल की समस्त महिला शिक्षकों विशेष रूप से दया जोशी, गीता पांडे का विशेष योगदान रहा।