Corbetthalchal रामनगर कांग्रेस जन ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले की घोर निंदा करते हुए इस हमले में मारे गए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस कार्यालय रामनगर में मोमबत्ती जलाकर मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी।
पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि इस कायरतापूर्ण व नृशंस हत्याकांड के दोषियों व पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार ऐसी कठोर कार्रवाई करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।
श्रद्धांजलि देने वालों में नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, भुवन चंद्र पाण्डेय, अनिल अग्रवाल खुलासा, सभासद एडवोकेट विक्रम भट्ट, सभासद मोहम्मद अजमल, बाली राम, रमेश रावत, बाबर खान, धीरज सती, कमल सिंह नेगी, नजाकत अली, निकेश देवल, राजीव अग्रवाल, दीपक सुयाल, डगर सिंह कनवाल, फज़ल खान, कैलाश त्रिपाठी, शोएब रजा, सुमित तिवारी, अनीश खान विजयपाल सिंह, प्रेम जैन, चाँद खान, गाजी करीम, राजेश नेगी, जावेद खान, धीरज मौलिखी, अनीस खान, कुबेर कड़ाकोटि, अतुल सक्सेना, अंकुश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.


