रामनगर- कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर दिपेश आर्या (दीपू) का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए हुआ चयन,दीजिये बधाई।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर दिपेश आर्या (दीपू) का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए हुआ चयन,दीजिये बधाई।।

रामनगर-डी. डी. छिम्वाल स्थित कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली क्रिकेटर दिपेश आर्या (दीपू)का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए हुआ है।

एकेडमी के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि क्षेत्रीय ट्रायल डिग्री कॉलेज रामनगर के मैदान में 12 अप्रैल को हुआ था जबकि फाइनल ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 3 ओर 4 मई को सम्पन्न हुआ था।

दोंनो ही ट्रायल में पहले फिटनेस टेस्ट ओर फिर क्रिकेट का ट्रायल लिया गया था जिसमें दिपेश आर्या(दीपू) ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर दिपेश का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के लिए कक्षा 6 के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास,विरोध पर डराया-धमकाया

दिपेश आर्या चोरपानी निवासी राजीव कुमार आर्या व सावित्री देवी का छोटा पुत्र है जो विगत कई वर्षो से कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी में मो० इसरार अंसारी से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।

दिपेश आर्या के कोच मो०इसरार अंसारी ने बताया कि दिपेश राइट आर्म ऑफ स्पिनर ओर मीडिल ऑर्डर बेटर है। । दिपेश आर्या के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चयनित होने पर नवीन जोशी, दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र काराकोटी, यूनुस अंसारी, शाहनवाज खान, डी. डी. छिम्वाल स्कूल की प्रिंसिपल हेमा छिम्वाल , एम. पी.इंटर कालेज के प्रिंसिपल संजीव शर्मा , अतुल छिम्वाल, नीरज छिम्वाल , वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता माशीवाल , अरविंद चौधरी, सभासद मुंतजिर, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, राजा सलमानी, सभासद भुवन शर्मा एल.आई. यू. सब-इंस्पेक्टर शकील, समीर खान, अहमद, फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट , हर्षित गुप्ता आदि ने बधाई ओर शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- डंपर से कुचलकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

गौरतलब है कि विगत वर्ष भी एकेडमी के होनहार क्रिकेटर अमन पाठक (दाऊद) का चयन भी “महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज” देहरादून के लिए हुआ था ओर गौरव सत्यवली का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल नरेंद्रनगर(टिहरी) के लिए हुआ था ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर,चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

एकेडमी के कोच मो०इसरार अंसारी का कहना है कि यदि आप अपने बच्चों को किसी भी खेल में अग्रणी करना चाहते हैं तो 7-8 वर्ष की आयु में योग्य प्रशिक्षक के दिशा निर्देश मे प्रशिक्षण के लिए भेज देना चाहिए ।