रामनगर-यहाँ प्लाईवुड फैक्ट्री मे लगी आग, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – सोमवार को समय 13:50 PM पर सरकारी टेलीफोन नंबर 255861 के माध्यम से बताया गया कि नॉर्दन प्लाईवुड फैक्ट्री मै आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से 02 मोटर फायर इंजन तथा 01 टाटा जूनून गाडी आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: सड़क किनारे मिला बाघिन की शव, वाहन की टक्कर से मौत का संदेह

मौके पर जाकर देखा तो फैक्ट्री मै स्थित लकड़ी से भरे गोदाम मै आग लगी थी जिसे FS यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो मोटर फायर इंजन से 05 होज पाइप फैलाकर तथा टाटा जूनून की होज रील की सहायता से पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एबीडीओ के वाहन ने तीन किशोरियों को रौंदा, एक की मौत

लेकिन आग बड़ी होने के कारण बहानों का पानी समाप्त हो गया था जिसे फैक्ट्री मै उपलब्ध पानी को गाड़ियों मे भरकर पुनः आग को बुझाना प्रारंभ किया FS यूनिट द्वारा आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया गया आग को पूर्ण रूप से बुझाने के पश्चात FS यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।
वहीं आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।