रामनगर:-वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी,भारी मात्रा मे खैर की लकड़ी से भरी पीकअप पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा रैन्ज व रामनगर रैन्ज की संयुक्त गस्ती टीम द्वारा प्रातः लगभग चार बजे बन्नाखेड़ा बाजपुर मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक पीकप खैर प्रकाष्ठ से भरी पकड़ी

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

जिसमें 45अदद खैर प्रकाष्ठ भरा था जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर रामनगर वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

टीम में देवेन्द्र सिंह रजवार वन क्षेत्राधिकारी रामनगर, लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा, बालकिशन वन दरोगा, मोहम्मद इमरान वन दरोगा हरी सिंह वन दरोगा, धर्मवीर वन आरक्षी, अशर्फी लाल जियाजुल वन आरक्षी, आदि शामिल रहे

Ad_RCHMCT