चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय बसंत महोत्सव का समापन शनिवार की देर रात हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथि, तारा चन्द्र घिडियाल, गणेश रावत, दिनेश मेहरा, मदन जोशी, हेम चन्द्र भट्ट, तारा दत्त रिखाड़ी रहे। चार दिवसीय बसंत महोत्सव में उत्तराखंड के अलग अलग जगह से कलाकारों की टीमो ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया है। प्रतियोगिता में आये निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किये गए।
मुख्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार प्रयोगांक नैनीताल, द्वितीय पुरुस्कार पर्वतीय महिला ग्राम विकास समिति रामनगर, तृतीय शैल संगीत रंग मंच समिति कोटद्वार को दिया गया।
राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रथम शैल संगीत रंग मंच समिति कोटद्वार, द्वितीय पर्वतीय महिला ग्राम विकास समिति रामनगर, तृतीय प्रयोगक नैनीताल को दिया है।
राज्य स्तरीय झांकी प्रतियोगिता का प्रथम जन कल्याण समिति बागेश्वर, द्वितीय कल्पेश्वर सांस्कृतिक कला मंच उर्गम जोशीमठ, तृतीय शैल संगीत समिति कोटद्वार को दिया है।
लोकनृत्य स्थानीय प्रथम साईनिंग स्टार स्कूल,
द्वितीय ग्रेट मिशन स्कूल रामनगर, तृतीय ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर को दिया है ।
क्षेत्रीय झांकी प्रथम ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर, द्वितीय ग्रीन फील्ड पीरुमदारा, तृतीय बीडीजीएम स्कूल ढिकुली को दिया है ।
ऐपण प्रतियोगिता प्रथम दीपा शाह, द्वितीय विमला जोशी, तृतीय तारा सती को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक मदन मेहरा व उमेश कांडपाल, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ध्रुव टम्टा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री योगिता तिवारी, सर्वश्रेष्ठ गायक अमित बुधोडी, सर्वश्रेष्ठ गायिका जयंती कठियार, सर्वश्रेष्ठ संगीत नवीन बेगाना, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा मनोज कुमार, सर्वश्रेष्ठ पठकथा मदन मेहरा रहे ।
इस दौरान अध्यक्ष गिरीश मठपाल, सचिव दीप चंद्र जोशी, मुख्य निर्णायक श्रीश डोभाल, नरेश बिष्ट, डॉ कुसुम भट्ट, कमल बेलवाल, रोहित गोस्वामी, अनुज मिश्रा, भूपेंद्र खाती, गणेश पंत, नवीन करगेती, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र कालाकोटी, मनोज पपनै, वीरेंद्र पांडे, विनीत रिखाड़ी, गोपाल कांडपाल, तरुण जोशी, गोपाल दत्त रिखाड़ी मौजूद रहे ।


