फायर स्टेशन रामनगर नैनीताल
आज सोमवार को थाना रामनगर ने समय -07:59 के सीयूजी नंबर पर सूचना दी कि क्षेत्र रामनगर के चिलकिया पावर हाउस के सामने रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिरा हुआ है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर रेस्क्यू यूनिट एफ. एस. एस .ओ.रामधारी यादव के नेतृत्व में lfm, dvr गाड़ी नंबर- UA07B 2990 व मय क्रू के सहित तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई
मौके पर जाकर देखा कि एक विशालकाय पेड़ चिलकिया के पावर हाउस के सामने मेन रोड पर गिरा हुआ था जिस कारण लोगों का आवागमन बंद हुआ पड़ा था।
आंधी तूफान एवं वर्षा के कारण मेन रोड पर गिरा हुआ था जिसे रेस्क्यू यूनिट द्वारा आपदा उपकरण वुड कटरों की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया। बाद समाप्त रेस्क्यू कार्य के लोगो के आवागमन को सुचारु रूप से चालू कर फायर रेस्क्यू यूनिट वापस लौटी।
घटना स्थल पर निम्न कर्मचारी मौजूद रहे।
1-LFM -सुशील कुमार
2-DVR -रमेश बंगारी
3-FM -शंभू गिरी
4-FM -वरुण त्यागी