रामनगर:-भारी बारिश के चलते गिरा विशालकाय पेड़,फायर के जवानों ने वुड कटरों की सहायता से काटा पेड़,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

फायर स्टेशन रामनगर नैनीताल

आज सोमवार को थाना रामनगर ने समय -07:59 के सीयूजी नंबर पर सूचना दी कि क्षेत्र रामनगर के चिलकिया पावर हाउस के सामने रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिरा हुआ है।

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर रेस्क्यू यूनिट एफ. एस. एस .ओ.रामधारी यादव के नेतृत्व में lfm, dvr गाड़ी नंबर- UA07B 2990 व मय क्रू के सहित तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

मौके पर जाकर देखा कि एक विशालकाय पेड़ चिलकिया के पावर हाउस के सामने मेन रोड पर गिरा हुआ था जिस कारण लोगों का आवागमन बंद हुआ पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

आंधी तूफान एवं वर्षा के कारण मेन रोड पर गिरा हुआ था जिसे रेस्क्यू यूनिट द्वारा आपदा उपकरण वुड कटरों की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया। बाद समाप्त रेस्क्यू कार्य के लोगो के आवागमन को सुचारु रूप से चालू कर फायर रेस्क्यू यूनिट वापस लौटी।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः युवक-युवती ने गंगा किनारे बनाई अश्लील वीडियो, मुकदमा

घटना स्थल पर निम्न कर्मचारी मौजूद रहे।
1-LFM -सुशील कुमार
2-DVR -रमेश बंगारी
3-FM -शंभू गिरी
4-FM -वरुण त्यागी

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali