रामनगर-यहाँ वन प्रभाग की टीम ने बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जा रहे 18 टायरा डंपर पकड़ा
रामनगर-एक बार फिर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने बिना राँयल्टी के उपखनिज लेकर जा रहे एक 18 टायरा डंपर पकड़ा।
तराई प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग,उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज को वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय जुडका से डंपर 18 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या यूके 18ca 8787 को बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन अभीरक्षा में लेकर हलदुआ चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।