रामनगर-निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी ने झोंकी पूरी ताकत यहाँ किया जनसंपर्क।।
रामनगर- राज्य में चल रही चुनाव को लेकर सभी ने अपनी कमर कस ली है तो रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी भी दम भरते हुए दिख रहे हैं।
रविवार को संजय नेगी ने मालधन क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की और गैस सिलेंडर का बटन दबाने की अपील की।
उन्होंने मालधन क्षेत्र गोपाल नगर 8 नंबर मे नुक्कड़ सभा भी की।वहीं महिलाओं ने भी जगह-जगह संजय नेगी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।


