रामनगर-(BREAKING) भारी बारिश मे भी छाते के साथ प्रचार मे दिखे निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- राज्य में चल रही चुनाव को लेकर सभी ने अपनी कमर कस ली है तो रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी भी दम भरते हुए दिख रहे हैं।

बुधवार को संजय नेगी ने भारी बारिश के बीच लूटाबढ़, बैड़ाझाल मे अपना जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की और गैस सिलेंडर का बटन दबाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री धामी ने सिटी बस सेवा की दी सौगात

जन सम्पर्क के दौरान लोगों मे भारी उत्साह देखने को मिला , संजय नेगी के समर्थन मे भारी संख्या मे भीड़ उमड़ी व माला पहनाकर संजय नेगी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन

भारी बारिश के बीच संजय और उनके समर्थकों का प्रचार मे कोई कमी नही दिखाई देती है छाते के साथ वह प्रचार करते दिखाई दिये।

वहीं जगह-जगह मे नुक्कड़ सभा भी की गई।वहीं संजय नेगी ने बताया की पूर्व मे भा० जा० पा० और कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता भी समर्थन मे उतर आए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

वहीं महिलाओं ने भी पीरुमदारा क्षेत्र में जगह-जगह संजय नेगी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

Ad_RCHMCT