रामनगर-(BREAKING) भारी बारिश मे भी छाते के साथ प्रचार मे दिखे निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- राज्य में चल रही चुनाव को लेकर सभी ने अपनी कमर कस ली है तो रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी भी दम भरते हुए दिख रहे हैं।

बुधवार को संजय नेगी ने भारी बारिश के बीच लूटाबढ़, बैड़ाझाल मे अपना जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की और गैस सिलेंडर का बटन दबाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने PCS अधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से भेजा उत्तरकाशी

जन सम्पर्क के दौरान लोगों मे भारी उत्साह देखने को मिला , संजय नेगी के समर्थन मे भारी संख्या मे भीड़ उमड़ी व माला पहनाकर संजय नेगी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर मे ब्लॉक, ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुख के लिए इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

भारी बारिश के बीच संजय और उनके समर्थकों का प्रचार मे कोई कमी नही दिखाई देती है छाते के साथ वह प्रचार करते दिखाई दिये।

वहीं जगह-जगह मे नुक्कड़ सभा भी की गई।वहीं संजय नेगी ने बताया की पूर्व मे भा० जा० पा० और कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता भी समर्थन मे उतर आए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-काशीपुर मे भाजपा की चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय

वहीं महिलाओं ने भी पीरुमदारा क्षेत्र में जगह-जगह संजय नेगी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

Ad_RCHMCT