रामनगर विधायक ने किया गोबर गैस प्लांट का शिलान्यास।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर विधायक ने किया गोबर गैस प्लांट का शिलान्यास।

रामनगर- बुधवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने ग्राम पूछड़ी में स्थित गौशाला परिसर में गोवर्धन गैस प्लांट का शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम मे विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है हर घर में बिजली एवं गैस उपलब्ध हो केंद्र सरकार की इस योजना के तहत उत्तराखंड में आज पहले इस गैस प्लांट का शिलान्यास हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामा नैनीताल का नियंत्रण, तेजी से होगा कामकाज

उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा वही गौशाला समिति के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह प्लांट 35 घन मीटर मैं लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

तथा इसकी लागत 18 लाख रुपए है उन्होंने बताया कि इस गोबर गैस प्लांट के निर्माण के बाद यहां से बिजली का उत्पादन होगा जिससे आसपास के घरों में बिजली देने के साथ ही घरों में गैस चूल्हो के लिए भी गैस उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

तथा यहां पर गोबर की पोस्टिक खाद भी किसानों के लिए उपलब्ध होगी उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका और भी अधिक विस्तारीकरण कर क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया जाएगा।

Ad_RCHMCT