रामनगर-आज दिन रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें भवानीगंज, पंजाबी कॉलोनी, बाग बस्ती, गुल्लर घट्टी, नई बस्ती, फारेस्ट कॉलोनी, लखनपुर, पीडब्लूडी कॉलोनी मे घर घर जाकर जनसम्पर्क कर वोट की अपील की. इस दौरान भुवन पाण्डेय को जनता का अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ।
जनसम्पर्क मे भुवन पाण्डेय नें लोगों से कहा की सभी जगह विकास कार्य तेजी से किए जायेंगे. जो ग्रामीण क्षेत्र नगरपालिका से जोड़े गए है उन क्षेत्र में भी तेजी से विकास किया जाएगा।
इस दौरान नीरज सती, गिरीश मटपाल, संजय डंगवाल, एड फेजुल हक़, जावेद खान, देवेंद्र चिलवाल, ओम प्रकाश आर्यवंशी, दीपक मसीह, मो गुलजार, एन डी पंत, गिरीश बिष्ट, मोईन खान, आफाक हुसैन, अंकुश अग्रवाल, गोपाल रावत, अजय छिमवाल, नवीन मटपाल, चाँद खान, फरमान अली, आदि मौजूद रहे.


