रामनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये बरामद,1000 लीटर लहन किया नष्ट

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हेतु चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रामनगर  भूपेंद्र भंडारी व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृव में छोई क्षेत्र में अवैध रुप से कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे कोसी नदी का सहारा लेकर तस्कर फरार, आबकारी टीम ने भारी मात्रा मे कच्ची शराब पकड़ी, video

अभियान के तहत ज्वालावन क्षेत्र छोई में अभि0गण शीशपाल पुत्र बुद्दि सिंह नि0 बेतखेड़ी बाजपुर उ0सि0नगर को शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्त जस्सू s/o मक्खन सिंह  r/o इटव्वा उम्र 45 वर्ष थाना बाजपुर उ0सि0नगर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवहन निगम बढ़ा रहा बसों का कुनबा,  आएंगी 100 नई बसें

अभियुक्त से कच्ची शराब की भट्टी मे 02 लोहे के ड्रम 02 पाइप व 20 ली0 अवैध कच्ची शराब  बरामद की गई  तथा मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया । 

यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानी में सांसद ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, योजनाएं समय पर पूरी हों!

जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 266/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम में व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल,उ0नि0 तारा सिंह राणा,उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी,हे0का0 अनिल चौधऱी,कानि0 महबूब आलम,कानि0 विपिन शर्मा मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT