राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य के पद पर हो रही सीधी भर्ती के खिलाफ 2 सितंबर को होने जा रही शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल को अब कर्मचारी शिक्षक संगठनों का भी साथ मिल गया है।
विभिन्न कर्मचारी शिक्षक संगठनों की संघ भवन,सिंचाई कालोनी में हुई बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर से सरकार ,विभाग की हठधर्मिता की निंदा करते हुए प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को वापस ले उन पदों को पदोन्नति से ही भरे जाने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल ने जानकारी दी कि उपरोक्त भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर राजकीय विद्यालयों के हजारों शिक्षक 2 सितंबर सोमवार को शिक्षण कार्य नहीं करेंगे,पूर्णतया चाकडाउन हड़ताल पर रहेंगे।उन्होंने बताया कि अब तक उत्तराखंड के 38 विधायक भी इस भर्ती को निरस्त किए जाने को लेकर सरकार को पत्र लिख चुके हैं।
कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री सोमपाल ने कहा राज्य बनने के बाद से सरकार जिस प्रकार हठधर्मिता पर उतर कर्मचारी शिक्षकों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक में कर्मचारी शिक्षकों के अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई।साथ ही तय हुआ कि शीघ्र ही जनपदीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देशन में कर्मचारी शिक्षक संगठन का ब्लाक सम्मेलन करवा लिया जाएगा।
बैठक के अंत में राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा मे 1 सितंबर 94 को शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोला,सिंचाई विभाग महासंघ के जिला मंत्री हरीश पपने,मिनिस्ट्रियल एसोशियेशन के मंडलीय उपाध्यक्ष नवीन घिल्डियाल,प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नंदराम आर्य, अवधेश यादव बालकृष्ण चंद, दीप चंद्र मौजूद रहे।